मुख्य फीचर्स की बात करें तो Realme Q2 में 120Hz का डिस्प्ले और Q2 Pro में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा दोनों डिवाइस को 48MP कैमरा का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं Realme Q2 और Q2 Pro की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से…

राष्ट्र अजकला ( टेक डेस्क ): स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी नई Q सीरीज चीन में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Realme Q2 और Q2 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। इन दोनों लेटेस्ट हैंडसेट में 5G कनेक्टिविटी दी गई है।
इसके अलावा इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Q2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी 30वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।
इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनेस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme Q2 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
इसके अलावा इस डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme Q2 Pro में 6.43 इंच का एफएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 180Hz है। इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी 65वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।
इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनेस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो Realme Q2 Pro में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ Realme Q2 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,700 रुपये) है। वहीं, दोनों डिवाइस की बिक्री 19 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि रियलमी क्यू सीरीज को भारत में कब तक पेश किया जाएगा। Realme Q2 स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,299 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) और 1,399 चीनी युआन (करीब 15,200 रुपये) है।






