सूत्रों के मुताबिक एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे Redmi Note 9 5G सीरीज की कीमत की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर की जानकारी साझा नहीं की गई है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Xiaomi की लेटेस्ट Redmi Note 9 5G सीरीज अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस अगामी सीरीज की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं,
इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल में Snapdragon 750G और 108MP का कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 1,500 RMB (करीब 16,800 रुपये) रखी जाएगी। 91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 9 5G सीरीज की शुरुआती कीमत 1000 RMB (करीब 11,200 रुपये) होगी। इस लो-एंड वेरिएंट में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया जाएगा।
इस मॉडल को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें 48MP का सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Redmi Note 9 5G सीरीज के बेस-मॉडल में 6.53 इंच का एफएचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर देगी।
इस फोन में 4,820mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगी। Redmi Note 9 5G सीरीज के टॉप-मॉडल की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का एफएचडी प्लस LCD डिस्प्ले और Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इस मॉडल को 108MP का Samsung ISOCELL HM2 सेंसर और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।





