Samsung Galaxy 10 की कीमत लॉन्चिंग के वक्त 69,999 रुपये थी। लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन 57,100 रुपये में उपलब्ध है।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में 27,695 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर किया गया है।
अगर आप Samsung Galaxy Note 10 ऑनलाइन मोड से अगर फोन खरीदते हैं, तो ग्राहक डिस्काउंट ऑफर के साथ ही एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। मौजूदा वक्त में Samsung Galaxy Note 10 ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 45,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन की घटी हुई कीमत फोन के सभी कलर ऑप्शन पर लागू होगी। हालांकि Galaxy Note 10 ऑनलाइन स्टोर पर पहले की तरह 57,100 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि Samsung और Amazon वेबसाइट फोन फोन 73,600 रुपये में उपलब्ध रहेगा।
Samsung Galaxy Note 10 में 3,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 16MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 Pie आधारित होगा। फोन में 6.3-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x2280 पिक्सल है। इसमें इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ एमोलेड पैनल दिया गया है। यह फोन octa-core Exynos 9825 चिपसेट पर कार्य करता है। Samsung Galaxy Note 10 स्मार्टफोन 8GB RAM रैम 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।





