सुबह बादल छाने से न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ गया। साथ ही हलकी धुंधी भी छाई रही। बादल व धुंध की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने 24 घंटे में हलकी बारिश के आसार जताए हैं। 21 अक्टबर के बाद आसमान साफ हो जाएगा।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): अरब सागर में बने कम दवाब के क्षेत्र की वजह से सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया।
अरब सागर में बने कम दवाब के क्षेत्र से ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश के आसार थे। लेकिन यह खाड़ी देशों की ओर बढ़ गया है। बंगाल खाड़ी का कम दवाब क्षेत्र स्थिर बना हुआ है। इस वजह से हलकी ही बारिश के आसार बनेंगे। न्यूनतम तापमान 21.5 डि.से. रिकार्ड हुआ। गत दिवस 20.5 डि.से. तापमान रिकार्ड हुआ था। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ ह। इससे हवा में नमी की मात्रा आ रही है। इससे बादल छा रहे हैं।