नेपाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,364 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 98,617 हो गई।
काठमांडू: स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही मृतकों की संख्या 590 पर पहुंच गई। देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों में से 2,540 मामले अकेले काठमांडू घाटी से सामने आए।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 71,343 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में देश में कोविड-19 के 26,684 मरीज उपचाराधीन हैं।