राष्ट्र आजकल/राहुल चौरसिया/मंडला/हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेे रपटा घाट में किया हिंदू भाइयों का तिलक बंदन एवं घर घर भगवा झंडा लगाने का दिया संदेश मंडला जिले का ऐतिहासिक रपटा घाट जहां आज युवाओं के हाथों में थे भगवा झंडे सिंदूर तिलक और वहां हर युवा आने जाने वालों को तिलक लगा रहे थे जय श्रीराम के नारे लगाए गए राष्ट्रवादी युवा वाहिनी मंडला के कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 10:00 बजे से मां नर्मदा की पूजन के बाद हाथ में भगवा रंग ध्वजा लेकर लोगों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक सुनीत सोनी जिला अध्यक्ष शारदा श्रीवास जिला उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा जिला मीडिया प्रभारी भागवत हरदा मंडला नगर अध्यक्षष प्रमोद धनगर संगठन मंत्री शैलेश उपाध्यक्ष संजय ताम्रकार नगर मीडिया प्रभारी राजेंद्र श्रीवास गौरक्षा प्रमुख राहुल चौरसियाा सह मीडिया प्रभारी दीपक रजक बमनी नगर अध्यक्ष राजू साहू छसंगठन मंत्री राजेंद्र हरदा बमनी मीडिया प्रभारी वैभव पटेल अनुराग बाजपाई सुरेश चौधरी उपस्थित थे.