राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । मासिक दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा की पूजा करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखा जाता है और मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। आषाढ़ माह की मासिक दुर्गाष्टमी इस बार बेहद खास है, क्योंकि ये गुप्त नवरात्रि में पड़ रही है। सबसे खास बात ये है कि इस दिन आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की दुर्गाष्टमी भी है। इस दिन मां दूर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना करते हैं। आषाढ़ माह कि मासिक दुर्गाष्टमी 07 जुलाई, दिन गुरुवार को है। मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ माह की मासिक दुर्गाष्टमी का भी बहुत ज्यादा महत्व है। आइए जानते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 06 जुलाई को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर शुरू हो रहा है। ये तिथि अगले दिन 07 जुलाई को सुबह 09 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के आधार पर मासिक दुर्गाष्टमी व्रत 07 जुलाई को रखा जाएगा। नवरात्रि में पड़ने की वजह से अष्टमी तिथि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। ये तिथि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए बहुत खास मानी जाती है। मान्यता है कि प्रत्येक दुर्गाष्टमी के दिन शक्ति की उपासना करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। साथ ही मां दुर्गा अपने भक्तों की हर मुसीबत से रक्षा करती हैं।