ट्रेन रवाना होने के 20 से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार पर यात्रियों के बीच शारीरिक दूर पूरी तरह से खत्म हो जाती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने अब स्टेशन के प्रवेश द्वार पर टिकट जांच के लिए क्यूआर स्क्रीनिंग मशीन लगा दी है। आनलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों को अब इस मशीन की स्क्रीन के सामने ई-टिकट पर बने क्यूआर कोड को दिखाने के बाद ही प्लेटफार्म में प्रवेश मिलेगा।

जबलपुर( राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे बढ़ाया जाने लगा है। जबलपुर रेलवे स्टेशन से 60 फीसदी यात्री ट्रेन अब चलने लगी हैं। इस वजह से स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। ज्यादातर भीड़ स्टेशन के प्रवेश द्वार पर होती है।
जानकार बताते हैं कि अब तक टिकट जांच का जो काम मैन्युअली होता था, वह अब क्यूआर कोड स्क्रीनिंग मशीन की मदद से होगा। हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ आनलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों को ही होगी। काउंटर टिकट लेने वालों को नहीं। आनलाइन टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज किया जा रहा है। इसे रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगी क्यूआर कोड स्क्रीनिंग मशीन के सामने दिखाना होता है। जैसे ही यात्री इस क्यूआर कोड को स्क्रीन के सामने लाता है, उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दर्ज हो जाती है। साथ ही ट्रेन में बैठने की उपस्थित भी दर्ज होती।
शुक्रवार शाम को जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने प्लेटफार्म 6 पर लगाई गई क्यूआर कोड स्क्रीनिंग मशीन का शुभारंभ कर दिया। रात के वक्त आने वाले यात्रियों को इस मशीन की मदद से जांच कर प्लेटफार्म में प्रवेश दिया गया। जबलपुर मंडल ने प्रारंभिक तौर पर इस मशीन को मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है।
इसके बेहतर परिणाम सामने आने के बाद इसे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 के प्रवेश द्वार पर भी लगाया जाएगा। साथ ही मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर इस मशीन की मदद से टिकट जांच कर यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।