राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्म हिट द फर्स्ट केस में नजर आने वाले हैं राजकुमार यादव । फिल्म के दमदार टीजर के बाद अब फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में दर्शकों की इस उत्सुकता को कम करते हुए अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। फिल्म की बात करें तो यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन डॉ. शैलेश कोलानु ने किया है, जिन्होंने तेलुगू फिल्म का निर्देशन भी किया था। फिल्म में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा के अलावा दलीप ताहिल, मिलिंद गुनाजी, शिल्पा शुक्ला और संजय नरवेकर हैं। यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सामने आए फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ ही वह एक गुमशुदगी के मामले पर छानबीन करते भी दिखाई दिए। साथ ही अभिनेता इस दौरान अपने अतीत की यादों में जूझते भी नजर आए। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं। इसके अलावा साथ में शानू कुमार और रोहन सिंह जैसे नए कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म इसी नाम की तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है।