लेकिन आज हम आपको कंपनी के एक खास प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 3GB डेली डाटा के साथ 6GB एक्स्ट्रा डाटा भी प्राप्त होगा। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से।

राष्ट्र आजकल (टेक डेस्क): देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए प्लान बाजार में उतारती है। कंपनी के पास ऐसे कई प्लान मौजूद हैं जिनमें यूजर्स को कम कीमत में अधिक डाटा की सुविधा मिल जाएगी।
प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और कंपनी ने इसे एक क्रिकेट प्लान के तौर पर बाजार में पेश किया था। ताकि यूजर्स इस प्लान में इंटरनेट खत्म होने की चिंता किए बिना क्रिकेट मैच का मजा ले सकें। आज हम जिस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 401 रुपये है और कंपनी के लोकप्रिय प्रीपेड प्लान में से एक है। इस प्लान में यूजर्स को कम कीमत में अधिक डाटा का लाभ मिलेगा।
लेकिन इसकी खासियत है कि इसमें डेली डाटा के साथ ही आपको 6GB एक्स्ट्रा डाटा की भी सुविधा मिलेगी। यानि प्लान के तहत कुल 90GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी के 401 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 64 Kbps स्पीड के साथ 3GB डेली डाटा दिया जा रहा है।
जबकि जियो से नॉन जियो नंबर पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट्स मिलेंगे। वहीं इस प्लान के तहत यूजर्स एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। Reliance Jio के इस प्लान में यूजर्स को केवल की सुविधा ही नहीं मिल रही। बल्कि इस प्लान में जियो टू जियो अनलिमिटेड का भी लाभ उठाया जा सकता है।
साथ ही इसमें यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। इसमें JioCinema, JioMusic, JioTV, Jio Chat और Jio XpressNews आदि शामिल हैं।