राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि उज्जैन। शहर में बेगमबाग पुल के समीप स्थित होटल रायल इंडियन में ठहरे देहरादून के श्रद्धालु नीरज ठाकुर के कमरे से 25 हजार रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। श्रद्धालु ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए परिवार सहित चला गया था। इस दौरान किसी युवक ने कमरे का ताला खोलकर बैग में रखे पर्स से 25 हजार रुपये चोरी कर लिए। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक कमरे में जाते नजर आ रहा है। करीब 20 मिनट के फुटेज नदारद हैं। मामले में श्रद्धालु ने महाकाल पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि नीरज ठाकुर निवासी देहरादून नौ दिसंबर को उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए परिवार सहित आया था। होटल में सामान रखकर महाकाल दर्शन के बाद पूरा परिवार ओंकारेश्वर चला गया था। देर रात लौटने के बाद होटल आकर सो गए थे। अगले दिन खरीददारी के लिए बैग में रखे पर्स से रुपये निकाले तो वह नदारद मिले। इस पर होटल संचालक को शिकायत की गई थी। आशंका है कि कमरा खोलकर जाने वाले युवक ने ही रुपये चोरी किए हैं। ठाकुर का कहना है कि होटल संचालक ने उसे बताया था कि कमरे में लगे ताले की केवल एक चाबी ही है। मगर वह युवक चाबी से ताला खोलते हुए दिख रहा है