राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर | खजराना गणेश मंदिर परिसर में फूल-दुर्वा बेचने वाले कालू ने तीन महीने बेटी की पानी में डुबोकर मार डाला। कालू को शक था कि बेटी उसकी संतान नहीं है। आरोपित और महिला ने भिक्षावृत्ति करने वाले एक दंपती पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास भी किया। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक मूलत: छिंदवाड़ा निवासी कालू उर्फ शेरू गणेश मंदिर परिसर में फूल और दुर्वा बेचता है। पत्नी सोनू भी तीन महीने की बच्ची को गोद में लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दुर्वा बेचती है और उनसे रुपये मांगती है। शुक्रवार को दंपती की तीन महीने की बच्ची की लाश पानी से भरे हौज में मिली। सोनू और कालू ने कहा- रात में फुटपाथ पर सोने वाले दंपती से विवाद हुआ था और उन्होंने ही बेटी को मारा है। खजराना पुलिस ने सुबह दंपती को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में ही मामला संदेहास्पद लगने लगा। दोपहर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और कालू को हिरासत में ले लिया। सख्ती दिखाने पर कालू टूट गया और बेटी की हत्या करना कुबूल कर लिया।