भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा में 2018 में बहुचर्चित कांग्रेस नेता हत्याकांड यानि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है।इस मामले की सुनवाई कर रहे जज को अब मौत का डर सताने लगा है। उन्होंने दमोह पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है।
कांग्रेस नेता हत्याकांड में जज का कहना है कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच किसी अन्य सत्र न्यायाधीश से कराने की भी मांग की है। इसके लिए हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आरपी सोनी ने जिला सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है।
कांग्रेस नेता हत्याकांड में उनका कहना है कि मामले को प्रभावित करने के लिए अभियुक्तों के साथ-साथ दमोह पुलिस अधीक्षक द्वारा उनपर झूठा एवं मनगढ़ंत दबाव बनाया जा रहा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर उनके विरुद्ध गंभीर झूठे आरोप लगाए जाने की भी आशंका जताई है।सोनी ने मामले की जांच किसी अन्य सत्र न्यायाधीश से कराने की भी मांग की है।