राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। एप्पल के आईफोन-15 सीरीज की सेल ओपन होते ही इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। शुक्रवार 22 सितंबर को सेल के पहले दिन नए आईफोन-15 की बिक्री आईफोन-14 के मुकाबले दोगुनी हुई है।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेल के पहले दिन मेड इन इंडिया आईफोन-15 और आईफोन 15 प्लस की भारी डिमांड देखने को मिली है।
भारत में एपल के दिल्ली और मुंबई के दोनों ऑफिशियल स्टोर सुबह 8 बजे ही खुल गए थे। आम तौर पर यह 11 बजे खुलते हैं। एपल के नए डिवाइस खरीदने के लिए दोनों स्टोर के बाहर कस्टमर्स की लंबी लाइन देखने को मिली। मुंबई के BKC स्टोर पर एक कस्टमर ने बताया कि वह कल दोपहर 3 बजे से लाइन में लगा हुआ था।
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा,’मैं भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आइफोन लेने के लिए 17 घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं। मैं अहमदाबाद से आया हूं…’
ऐसा पहली बार है कि डिलीवरी के पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन मिल रहे हैं। वैसे तो भारत में साल 2016 से ही आईफोन बन रहे हैं, लेकिन इनकी मैन्युफैक्चरिंग लॉन्चिंग के बाद शुरू होती थी। इस बार लॉन्चिंग से पहले ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया था।