राष्ट्र आजकल / हीरा सिंह उईके / मंडला / मंडला जिले के सिंगारपुर विकासखंड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में शनिवार की साप्ताहिक बाजार त्यौहारी बाजार होने से जमकर भरा, बाजार में दर्जनों दुकानें राखी और कपडों की लगी, जहां बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए मनपसंद राखियां खरीदने मेें जुटी देखी गई।
रक्षाबंधन त्यौहार की तैयारियां लोगों ने पहले से ही कर रखी है। सिंगारपुर बाजार में भाई- बहन कपड़ों की खरीदारी के साथ-साथ राखी, नारियल, रूमाल, मेहंदी, मिठाई की खरीदारी की गई। बहन- भाई की अटूट प्रेम और स्नेह की भी महंगाई डायन का काला साया भी आड़े आया है। बीते दिनों कोरोनावायरस से काफी बहनों और भाइयों ने अपने परिवार की सदस्यो को खोया है, उन सदस्यो की भरपाई करना मुश्किल है। उनके परिवार में रक्षाबंधन का त्यौहार बहन -भाईयों के लिए सूना रहेगा। बाजार आई अमीषा गौतम नें अपने भाईयों के लिए राखी, नारियल,रूमाल, मिठाई सहित अन्य समान खरीदारी की गई है, लेकिन भाईयों के लिए अच्छे- अच्छे सामग्री खरीदने में महंगाई ने आडे आये। मैं तीन भाईयों के बीच एक बहिन हूँ जोकि तीनों भाईयों के लिए रक्षाबंधन त्यौहार मनाना एक तरह से फीका साबित होगा। वही दीपाली सैयाम, राधा कुलस्ते, विद्यावती परते,रोशनी धुर्वे,विनीता मसराम सहित अन्य बहनों नें अपने- अपने भाईयों के कलाईयो के लिए राखी खरीदे। उनका कहना है कि इस वर्ष रक्षाबंधन का तयौहार फीका रहेगा। क्योकि पूरा घर परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई, वही भाईयों ने भी अपने- अपने बहनों के लिए गिफ्ट एवं कपडे व अन्य सामग्री खरीदारी किये।