IND vs ENG 3rd Test,अक्षर पटेल ने छह विकेट लेकर रचा इतिहास,

- Advertisement -
- Advertisement -

राष्ट्र आजकल। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने छह विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. अक्षर भारत के लिए डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. इसके साथ ही वह पिंच बॉल से डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले विश्व के दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं.   मोटेरा में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में अक्षर पटेल ने 38 रन देकर छह विकेट लिए. वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016-17 में दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 49 रन देकर आठ विकेट झटके थे. देवेंद्र डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज हैं.

उनके अलावा पाकिस्तान के यासिर शाह ने श्रीलंका के खिलाफ 2017-18 में 184 रन देकर छह विकेट लिए थे और वह डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में अक्षर के बाद तीसरे नंबर पर हैं. 112 रनों पर ऑल आउट हुआ इंग्लैंड   अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 112 रनों पर ऑल आउट हो गई. उन्होंने जैक क्रॉली (53), जॉनी बेयरस्टो (00), बेन स्टोक्स (06), बोन फोक्स (12), जोफ्रा आर्चर (11) और स्टुअर्ट ब्रॉड (03) को पवेलियन भेजा.   इंग्लैंड की पारी में जैक क्रॉली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उनके अलावा रूट ने 17, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन बनाए. भारतीय स्पिनर्स की फिरकी के सामने इंग्लैंड के सात बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. भारत की तरफ से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया.   इससे पहले इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और डोमनिक सिब्ले पारी की शुरुआत करने आए. सिब्ले खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो भी शून्य पर आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया. 

  27 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान जो रूट और जैक क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की. जब ऐसा लग रहा था कि इन दोनों ने अपने पैर जमा लिए हैं, तभी अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 80 रनों के कुल स्कोर पर शानदार लय में दिख रहे जैक क्रॉली भी 53 रन बनाकर चलते बने. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.   टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने सिर्फ अपने चार विकेट खोए थे. लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने इंग्लिश टीम को उबरने का मौका नहीं दिया. टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में अश्विन ने ओली पोप (01) को चलता किया. उसके बाद स्टोक्स भी छह रनों पर अक्षर पटेल का शिकार हो गए.

   इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने दो चौके लगाए, लेकिन पटेल की फिरकी के आगे वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद अश्विन ने लीच को भी चलता कर दिया. उन्होंने तीन रन बनाए. ब्रॉड और फोक्स ने किसी तरह टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन अश्विन ने ब्रॉड को आउट कर मेहमान टीम को 9वां झटका दिया. इसके बाद फोक्स के रूप में इंग्लैंड का अंतिम विकेट गिरा. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा

- Advertisement -

Latest news

Releases Avitsa Aviator-predictor

Escalibud Aviator-predictor: About Level Up The Aviator Game! This Kind Of App Employs The Prediction Prowess To Be Able To Help You Your Own...
- Advertisement -

ज़रूर पढ़े

इंदौर: नाबालिग को हुआ पंजाब के लड़के से प्रेम, पबजी खेल से हुई थी दोनों की जान- पहचान, पहुँच गयी पंजाब उससे मिलने

परिजनों की गुमशुदगी की शिकायत पर; पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो दस दिन बाद आरोपी और लड़की को इंदौर ले आई।...

सिंधिया: किसने क्या किया- क्या नहीं किया, कांग्रेस को खुद नहीं पता अपने नेताओं के बारे में

कांग्रेस खुद ही नहीं जानती कि उनके नेता ने क्या किया और क्या नहीं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य...

Related news

Sweet Bienestar 1000 Demo Plus Slot Review Practical Play”

Sweet Bonanza 1000 Slot Demo By Simply Pragmatic PlayContentGame Rules"Fairly Sweet Bonanza 1000High VolatilitySpecial FeaturesSweet Bonanza One Thousand Demo And Slot ReviewSweet Bonanza A...

Bonus Veren Siteler

En Güvenilir Ve Eğlenceli Kumar Oyun Siteleri Türkiye'nin TercihiContentÖzel Bonus Empieza ÖzelliklerEn Güvenilir Ve Eğlenceli Kumar Oyun Siteleri – Türkiye’nin TercihiSlot Oyunlar BedavaKumarhanelerde Oyun...

“топ-10 Казино С вдобавок 1000 Рублей и Регистрацию Без Депозита: Большой Обзор

Бездепозитные Бонусы За Регистрацию В Лучших Онлайн КазиноContentFs в Dawn Of Egypt По ПромокодуУсловия Вейджера"Нa Кaкиe Aзapтныe Paзвлeчeния Мoжнo Пoлучить Нaчaльный Дeпoзит?Использование Бездепозитного Бонуса...

Online Casino Find Billigste Danske Online Casinoer

Find Dit Internet Casino HerContentDe Største Spilleverandører I Casino VerdenenDe Forskellige Typer Af Online CasinoerMariacasino DkPlaymillion BonuskodeGode Råd Til At Udvælge En Dansk Casino...
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here