राष्ट्र आजकल/ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने त्रिनिदाद में रविवार (24 जुलाई) को खेले गए दूसरे मुकाबले को दो विकेट से जीत लिया। इससे पहले शुक्रवार को पहले वनडे में टीम इंडिया तीन रन से जीती थी। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए। भारत की जीत के हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे। उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 64 रन बनाए।

निकोलस पूरन ने खेली कप्तानी पारी
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने मैच में कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 77 गेंद पर 74 रन बनाए। पूरन ने शाई होप के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रनों की बड़ी साझेदारी की। उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए। पूरन को शार्दुल ठाकुर ने 44वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया। 47वें ओवर की चौथी गेंद पर रोवमन पॉवेल को आउट किया। पॉवेल छक्का मारने के प्रयास में श्रेयस अय्यर को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे। उन्होंने 10 गेंद की पारी में 13 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड 15 और अकील हुसैन छह रन बनाकर नाबाद रहे।
