NSE का Nifty 326.30 अंक यानी 2.93 फीसद लुढ़ककर 10805.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Sensex पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 7.10 फीसद की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह बजाज फाइनेंस के शेयर भी 6.63 फीसद टूट गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 6.37 फीसद की गिरावट देखने को मिली।

राष्ट्र आजकल (बिजनेस डेस्क): कल यानी गुरुवार को BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 1,114.82 अंक यानी 2.96% टूटकर 36553.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 438.29 अंक ऊपर 36,991.89 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 104.85 अंक ऊपर 10,910.40 के स्तर पर खुला।
आज के प्रमुख शेयरों में एम एंड एम, पावर ग्रिड, रिलायंस, सिप्ला और डॉक्टर रेड्डी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर खुले।
गुरुवार के कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई में कुल 2,025 कंपनियों में गिरावट आई, जबकि 625 एडवांस और 162 में कोई बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में गिरावट से छह दिनों में निवेशकों के 11,31,815.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। 16 सितंबर से 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स 2,749.25 अंक गिर गया है।
एसएंडपी 9.67 अंक उछलकर 3,246.59 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को वैश्विक बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 52.31 अंक ऊपर 26,815.40 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 0.58 फीसद की ऊपर 10,896.50 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों ने कहा कि दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाओं में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी की आशंका से भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है। कारोबारियों के मुताबिक, इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर बढ़ती चिंताओं और केंद्रीय बैंकों द्वारा नए सिरे से प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिए जाने से वैश्विक बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है।