इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की हैं। इसमें दो एसओजी और एक पुलिस टीम है।

अंबेडकरनगर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रदेश के टॉप मोस्ट अपराधियों में शुमार खान मुबारक के सबसे करीबी परवेज और उसकी पत्नी रूबीना की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुटी है।
पुलिस को सुराग लगा कि दोनों भोपाल से मुंबई रवाना हो चुके हैं। खान मुबारक गिरोह का शार्प शूटर परवेज और उसकी पत्नी रूबीना के भोपाल में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस ने वहां छापेमारी की है लेकिन, दोनों हाथ नहीं आए। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों वहां से फरार हो चुके थे।
पुलिस टीम ने मुंबई में भी कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन, पुलिस को वहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक परवेज और रूबीना का अगला पड़ाव नेपाल हो सकता है।
एसपी ने बताया कि पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वांछित परवेज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वहीं, खान मुबारक गिरोह के 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जबकि एक-एक लाख के इनामी परवेज और उसकी पत्नी रूबीना फरार है। मंगलवार को पुलिस ने परवेज का मकान कुर्क करने के बाद उसे ध्वस्त करा दिया था। पुलिस के भय से खान मुबारक के करीबी अपराधी दिलीप वर्मा, अभिषेक सिंह ने पहले ही जेल की राह पकड़ ली थी।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परवेज और उसकी पत्नी रूबीना की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही दोनों पुलिस के शिकंजे में होंगे।