राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि
भारत दूसरे टी-20 मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका से चार विकेट से हार गया है. ये दक्षिण अफ़्रीका की भारत के ख़िलाफ़ लगातार सातवीं जीत है. लगातार दो टी-20 मुक़ाबले हारने से पहले भारत दक्षिण अफ़्रीका दौरे के दौरान लगातार दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच हारा था.
कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया. अफ़्रीका ने 6 विकेट गंवाकर 18.2 ओवर में ही भारत को हरा दिया.
भारत की तरफ़ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज़्यादा 40 रनों की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ़्रीका के लिए हेनरिक क्लासोन ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए सिर्फ 46 गेंदों में 81 रन ठोक दिए.
दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत रही ख़राब भारत के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में रेजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. भुवनेश्वर ने अपने दूसरे ही ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट ले लिया. भुवनेश्वर ने रेसी वेन डर डुसेन को सिर्फ़ एक रन के स्कोर पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया. भुवनेश्वर ने अपने चार ओवरे में 13 रन ख़र्च करके चार विकेट चटकाए.