राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | गलती से सरहद पार कर अगर कोई भारतीय पाकिस्तान पहुंच जाता है, तो वहां की सेना भारतीयों के साथ जुल्म करती है और जेलों में बंद कर देती है, जिस पर कई फिल्में भी बन चुकी है। हालांकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर निवासी दो सगी बहनों की किस्मत अच्छी थी कि वह गलती से भारत की सरहद पर पहुंच गई थी। जिनपर भारतीय सेना की नजर पड़ी और उनके साथ पूछताछ के बाद उन्हें खाना खिलाया। आज भारतीय सेना ने दोनों बहनों की सुरक्षित घर वापसी की है। PoK से सीमा पार कर कश्मीर में दाखिल हुई बहनों को भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर रविवार यानि 6 दिसंबर को पकड़ा था। जिसमें एक लड़की की पहचान 17 साल की लायबा जबैर और दूसरी की 13 साल की सना जबैर के रूप में हुई। वहीं घर वापसी के पहले दोनों बहनों का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें बड़ी बहन लायबा ने बताया कि वे दोनों बहने गलती से सीमा पार कर कश्मीर की सरहद पर पहुंच गई, जहां वे दोनों काफी डरे हुए थे। दोनों को लगा कि सरहद पर तैनात सेना के जवान उन्हें मारेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। सेना के जवान ने उनके साथ पूछताछ कर उन्हें खाना खिलाया और आज उन्हें वापस घर भेज रहे है।
रविवार को पुंछ सेक्टर पर LOC में तैनात भारतीय सैनिकों ने दो लड़कियों को सरहद पर देखा, जहां सभी हैरान हो गए। पहले तो सैनिकों ने दोनों लड़कियों को अपने कब्जे में लिया और फिर पूछताछ की। जिससे पता चला कि वह दोनों सगी बहनें और गलती से सरहद पार कर गई है। भारतीय सैनिकों ने जब दोनों बहनों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह घूम रही थी और गलती से वे दोनों (LOC) पर पहुंच गई। उन्हें LOC के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, उन्होंने कहा कि दोनों POK के कहुटा तहसील के अब्बासपुर गांव की निवासी है। इस मामले में सेना के PRO ने कहा कि दोनों बहनें गलती से भारतीय सरहद पर आ गई थी। जिन्हें आज कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें ढेर सारे तोहफे देकर सुरक्षित घर के लिए रवाना किया गया है।





