संक्रमण से बचाव के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बनाए गए केंद्रों की संख्या लगभग डेढ़ गुना कर दी है। इसके अलावा उम्मीदवारों का अंतिम चयन व्यक्तिगत इंटरव्यू के बजाय उनके द्वारा भेजे गए रिकॉर्डेड वीडियो से होगा।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): कोरोना के कारण आइआइएम ने प्रवेश प्रक्रिया में अहम बदलाव किए हैं। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) इंदौर के कोर्स इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) के लिए प्रवेश परीक्षा (एप्टीट्यूड टेस्ट) सात सितंबर को होगी।
सोमवार को होने वाले आइपीएम टेस्ट के लिए देश के 36 शहरों में 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष टेस्ट में कुल 19, 254 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस बीच बंगाल के परीक्षा केंद्रों से टेस्ट में शामिल हो रहे उम्मीदवार लॉकडाउन को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। इससे पहले आइपीएम कोर्स की 2020-25 बैच के लिए टेस्ट की तारीख 25 जुलाई घोषित की गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते तारीख बढ़ा दी गई।
अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के प्रवेश पत्र के आधार पर छात्रों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने की अनुमति मिल सकेगी। इस बीच बंगाल सरकार ने प्रदेश में सात सितंबर को पूर्णत लॉकडाउन की घोषणा की है। बंगाल के दो शहरों राजधानी कोलकाता और सिलीगुड़ी में परीक्षा दे रहे छात्र लॉकडाउन की खबरों से परेशान हैं। हालांकि आइआइएम ने इन दोनों शहरों के परीक्षा केंद्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
चयन के अंतिम परिणाम में 85 प्रतिशत अंक टेस्ट के, जबकि 15 प्रतिशत वीडियो के शामिल रहेंगे। परिणाम जारी होने के बाद अंतिम चरण के लिए योग्य पाए गए विद्यार्थियों को कुछ प्रश्न दिए जाएंगे। तय समय में उन प्रश्नों के जवाब के साथ खुद का रिकॉर्ड किया वीडियो आइआइएम को भेजना होगा।