घुसपैठ से पहले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायु सेना ने J-20 फाइटर जेट्स को वापस सीमा पर तैनात किया था।

PLA redeployed J-20 Fighters Near LAC: चीन ने पेगोंग झील के दक्षिण हिस्से में 29 अगस्त की रात को घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया था। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
ये चीनी लड़ाकू विमान उसके बाद से ही लद्दाख और भारतीय सीमा के करीबी क्षेत्रों में लगातार उड़ान भर रहे हैं। एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा कि पीएलए की वायुसेना ने J-20 फाइटर जेट्स को हॉटन एयर बेस पर तैनात किया है।
चीन ने कई J-20 Stealth Jets को हॉटन एयर बेस पर तैनात किया है। Planet Labs द्वारा उपलब्ध किए गए सैटेलाइट फोटोज से इस बात का खुलासा हुआ था। Dingxin बेस पर कम से कम 8 जे-20 एयरक्रॉफ्ट मौजूद है।
रिपोर्ट्स के अनुसार उसने कैलास मानसरोवर के पास मिसाइल लांचर पैड्स तैयार किए हैं। चीनी सैनिकों ने 29 अगस्त की रात को पेगोंग झील के दक्षिण हिस्से से यथास्थिति में बदलाव की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था।
भारत ने एलएसी के पास मौजूद चीन के सातों एयरबेसों पर नजर रखी हुई है। चीन ने पिछले कुछ महीनों में अपने एयर बेस को अपग्रेड किया है। भारत में पिछले महीने ही राफेल फाइटर जेट्स का आगमन हुआ है। फ्रांस से आयातित 5 राफेल फाइटर जेट्स पिछले महीने भारतीय वायु सेना में शामिल किए गए थे। इसके बाद चीन की एयर फोर्स ने अपने अत्याधुनिक J-20 फाइटर जेट्स को LAC के करीब तैनात किया है।