व्यापारी संघों ने स्वेच्छा से वीकेंड में प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखने पर सहमति दी। वहीं, कामकाजी पांच दिनों में भी बाजार शाम छह बजे बंद कर दिए जाएंगे।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सोमवार को शहर के 20 से ज्यादा व्यापारी संगठनों की कलेक्टर के साथ बैठक हुई। शहर में जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक शनिवार, रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।
बैठक में यह तय हुआ कि जब तक शहर में कोरोना संक्रमण काबू मे नहीं आता, मामले कम नहीं होते, अस्पतालों में भीड़ कम नहीं होती तब तक दो दिन कारोबार बंद ही रहेगा। इतने संगठनों के बाजार बंद रहेंगे। सरकार ने कुछ दिन पहले ही रविवार का लाॅकडाउन भी खत्म कर दिया था। बाजार पूरी तरह खुल गए थे। अहिल्या चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के मुताबिक बाजारों में उमड़ रही भीड़, 400 के करीब रोजाना केस, अस्पतालों में बेड, आईसीयू की कमी को देखते हुए व्यापारी संगठन ने ही पहल की है।
कलेक्टर से मीटिंग के पहले ही व्यापारी संगठन सप्ताह में दो दिन बाजार बंद रखने पर सहमत हो गए थे। कलेक्टर मनीष सिंह के साथ हुई इस बैठक में सभी ने शनिवार-रविवार बाजार बंद रखे जाने पर सहमति जताई। व्यापारी एसोसिएशन भी अब लॉकडाउन के समर्थन में आगे आ रहे हैं। सराफा बाजार एसो. ने पहल कर बाजार की गाइडलाइन तय की, जिसके तहत बाजार के खुलने, बंद करने के अलावा शनिवार-रविवार स्वैच्छिक लॉकडाउन किया गया है। 22 संगठन भी आगे आए हैं।
रविवार का लॉकडाउन खत्म..? दो सप्ताह में ही इस फैसले को वापस लेना पड़ रहा है। सरकार ने रविवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया था।
- रामप्याऊ व्यापारी एसोसिएशन
- सपना-संगीता व्यापारी एसोसिएशन
- ग्रेनाइट एंड मार्बल एसोसिएशन
- नमकीन क्लस्टर, हार्डवेयर एसो.
- लोहामंडी एसो., अनाज तिलहन संघ।
- महारानी रोड व्यापारी एसोसिएशन
- कोठारी मार्केट व्यापारी एसोसिएशन
- एमजी रोड व्यापारी एसोसिएशन
- महाराजा कांप्लेक्स व्यापारी एसो.