अब तक कुल 411 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,660 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): नये मामलों के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 14,031 हो गयी है, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 279 नये मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 14,031 हो गयी है। इनमें से 411 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,660 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
इनमें घर पर पृथक-वास कर रहे मरीज भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 3,960 पर पहुंच गयी है।
हम अगले दो-तीन दिन में अस्पतालों में 200 बिस्तर बढ़ाने जा रहे हैं।’ इस बीच, कोविड-19 की रोकथाम के लिये जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘फिलहाल हमारे पास अलग-अलग अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिये कुल 4,200 बिस्तरों की व्यवस्था है।
जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ने के कारण अस्पतालों में खासकर गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) और उच्च निर्भरता इकाइयों (एचडीयू) के बिस्तर बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।