सरकार का अनुमान है कि सितंबर में इंदौर में 10 हजार से ज्यादा और अक्टूबर में 20 हजार से ज्यादा मरीज सामने आएंगे। इस हिसाब से सितंबर के बचे 11 दिन में 4 हजार मरीज और आ सकते हैं। जिले की 40 लाख आबादी में से 2.68 लाख से ज्यादा यानी 7% लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 19125 मरीज मिले हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रति 10 लाख आबादी पर इंदौर में 67 हजार लोगों की जांच हुई है, पूरे मप्र में यह आंकड़ा 21 हजार 676 है। तेजी से फैल रहे कोरोना के 393 नए केस शनिवार को मिले। सात लोगों की मौत हो गई। एमवाय अस्पताल के ईएनटी (नाक, कान, गला) विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एसके गुप्ता का भी कोरोना निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।
संक्रमण की दर अप्रैल के बाद अब सितंबर में सबसे ज्यादा हो गई है। अप्रैल में ये 20% तक पहुंच गई थी, जो जुलाई से घटना शुरू हुई। अगस्त में 6 तो सितंबर में ये 11.33 % हो गई है। हालत यह है कि अगस्त के 31 दिन में 5802 मरीज मिले थे तो सितंबर के सिर्फ 19 दिन में ही 5875 का आंकड़ा पार हो गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना स्थिति की समीक्षा के दौरान इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाजार सप्ताह में एक या दो दिन स्वेच्छा से बंद हो सकते हैं। इसके लिए जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप व प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय कराएगा। प्रदेश में शनिवार को 42 कोविड मरीजों की मौत हुई। 2607 नए संक्रमित मिले। संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में फिर से सप्ताह में स्वैच्छिक बाजार बंद रखने की बात होने लगी है।