स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 25 हार 627 हो चुकी है। फिलहाल 3668 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 643 हो चुकी है।

इंदौर ( राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि ): सोमवार को इंदौर में 418 नए संक्रमित मिले। कोरोना संदिग्ध 2471 मरीजों के सैंपल जांचे गए। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक 3 लाख 37 हजार 625 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 29,938 पॉजिटिव पाए गए। सोमवार को 113 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए।
नए इलाकों में मानपुर की राजपुरा कुटी से नौ, सुख शांति नगर और भोपाखेड़ी से एक-एक मरीज मिला है। पहले से संक्रमित सुखलिया क्षेत्र (वीणा नगर और गौरी नगर), उषा नगर एक्सटेंशन, दूधिया और महू की खान कॉलोनी से आठ-आठ नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। शहर के वैशाली नगर और स्कीम नंबर-54 से कोरोना के 10-10 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। महू के पेंशनपुरा से 11 मरीज मिले हैं। शहर और आसपास के तीन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैला है और वहां से पहली बार 11 पॉजिटिव मरीजों का पता चला है। सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, नंदा नगर, निपानिया स्थित बीसीएम पैराडाइज और सांई बाबा नगर से छह-छह, साउथ गाडराखेड़ी, आलोक नगर और विश्वकर्मा नगर से पांच-पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं। खजराना, गुमाश्ता नगर, स्कीम नंबर-71, मालवीय नगर और न्यू मालवीय नगर, राऊ की रामरहीम कॉलोनी, सिलिकॉन सिटी, तिलक पथ और गोयल नगर समेत 21 क्षेत्रों में तीन-तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है।