स्वास्थ्य विभाग ने इंदौर के 10 निजी हॉस्पिटल को नोटिस दिया है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद भी निजी हॉस्पिटल ने कोविड-19 मरीजों के लिए 15 फीसदी बेड आरक्षित नहीं किए हैं। निजी अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है।
बता दें कि कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को 15 फीसदी बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए थे। इन 10 अस्पतालों में एक भी कोरोना मरीज को भर्ती नहीं किया गया है।
स्वास्थ विभाग ने नोटिस भेजकर अस्पतालों से स्पष्टीकरण मांगा है।