संक्रमित होने वालों में शून्य से 12 साल तक के 532 बालक और इतने साल तक की 626 बालिकाएं हैं जो स्वस्थ हो चुके हैं। इनके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के 418 पुरुष और 243 महिलाएं संक्रमित पाई गईं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): आंकड़ों के विश्लेषण में सामने आया है कि संक्रमित होने वालों में 30 से 50 साल तक के लोगों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार युवाओं में संक्रमण का सबसे बड़ा कारण अनलॉक के बाद उनका घर से बाहर अधिक निकलना है।
ऐसे में वे अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आकर संक्रमित हो रहे हैं। Coronavirus in Indore जिले में तीन सितंबर तक करीब 14 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 411 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। संक्रमित होने वालों में 8010 पुरुष और 5738 महिलाएं हैं।
विभिन्न आयु वर्ग के लोग हुए संक्रमित
- उम्र- पुरुष -महिलाएं
- 0-12- 532 -626
- 13-30- 2109 -1540
- 31-50- 2974 -1952
- 51-70- 1977 -1377
- 70 से अधिक- 418 -243
सावधानी रखते हुए दूरी बनाकर रखना, मास्क लगाना और हाथ साफ करते रहना जरूरी है। जून में अनलॉक के बाद से ही संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ ही कांटैक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ी है। लोगों के एक-दूसरे से संपर्क में आने वाले 31 से 50 साल तक के लोगों की संख्या अधिक है।