इंदौर की मृत्युदर तीन फीसदी है, जो राष्ट्रीय मृत्युदर (1.77 फीसदी) से ज्यादा है। हालांकि कोरोना से 300 से 400 मौतों के बीच यह 1.43 फीसदी रही। इनमें से 9393 मरीज इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): 24 मार्च से 1 सितंबर तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 493 है। मंगलवार काे कोरोना से 4 नई मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 402 हो गया। 243 नए मरीज भी मिले। अगस्त में मरीजों की तादाद कुल मरीजों की तुलना में 43 फीसदी से ज्यादा रही।
स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट कार्ड में बेड फुल बताए जा रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में फोन लगाने पर मना ही किया जा रहा है। इधर, मरीज बढ़ने से अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। मरीज को भर्ती करवाने में मशक्कत करना पड़ रही है।
पिछले दिनों ही एमटीएच कोविड अस्पताल में 4 दिन में 32 मरीजों की मौत का मामला सामने आया था जिसमें से 4 मरीजों की रिपोर्ट ही काेविड पॉजीटिव पाए गए। अब तक 400 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होना बताई जा रही है लेकिन संदिग्ध मरीजों की मौत इससे कहीं ज्यादा है। लेकिन इसे रिकार्ड पर नहीं लिया जा रहा है, इसलिए इसे सार्वजनिक भी नहीं किया जा रहा।
एमवायएच के 6 डॉक्टर भी संक्रमित हैं। इधर, रेवती रेंज में आचार्य विद्यासागर की चातुर्मास स्थली पर तीन लोग और पॉजिटिव आए हैं। स्पेशिएलिटी अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इसके चलते पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन का बुधवार को सुपर स्पेशिएलिटी का दौरा रद्द हो गया।