नए इलाकों में सर्वाधिक तीन-तीन मरीज सारनाथ कॉलोनी व साविया नगर में और प्रीमियम पैराडाइज में दो मरीज मिले हैं।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर के 12 नए इलाकों में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। नसिया रोड, चितवन अपार्टमेंट, सराय वार्ड राऊ, बॉम्बे हॉस्पिटल के पास, डेयरी कॉलोनी, विष्णु लक्ष्मी विहार सहित अन्य तीन कॉलोनियों में एक-एक मरीज मिले हैं।
श्रीकांत पैलेस, रानी बाग, बिचौली मर्दाना, शांति निकेतन कॉलोनी, सुखदेव नगर, स्कीम नंबर 78, विजय नगर में पांच-पांच मरीज मिले। पहले से संक्रमित इलाकों में सर्वाधिक आठ-आठ मरीज इतवारिया बाजार, सुखलिया व छावनी में मिले हैं। वही संपत फार्म, मनोरमागंज व स्कीम नंबर 54 में सात-सात मरीज, सुदामा नगर व स्कीम नंबर 71 में छह-छह मरीज मिले।
इसके अलावा अंबिकापुरी, बंगाली चौराहा, रेसकोर्स रोड, उषा नगर एक्सटेंशन, वायएन रोड तुकोगंज, वसंत विहार कॉलोनी, शेषाद्रि कॉलोनी, सांघी कॉलोनी, श्रीम नगर मेन, आरएस भंडारी मार्ग, साईंकृपा कॉलोनी व अक्षयदीप कॉलोनी में तीन-तीन मरीज वहीं श्रीनगर एक्सटेंशन, मल्हारगंज, शिवशक्ति नगर, महालक्ष्मी नगर, गुमास्ता नगर, नंदा नगर, एयरपोर्ट रोड, ग्रांड एकजोटिका टाउनशिप, चोइथराम हॉस्पिटल के पास व अग्रवाल नगर में चार मरीज मिले।