राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इंदौर-देवास रेलवे ट्रैक चाणक्यपुरी क्षेत्र में सोमवार शाम को एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची और शव पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया आज सुबह मृतक का पोस्टमॉर्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सालिगराम अपने घर से रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा यह हमें भी मालूम नहीं चला।सिविल लाइन थाने के एएसआई राकेश शर्मा ने बताया कि मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त सालिगराम पिता डोंगरमल मंसारे उम्र 54 निवासी नवदुर्गा नगर के रूप में हुई है। उसके चार बच्चे भी है। मृतक ट्रेन की चपेट में आया है या उसने आत्महत्या की है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।





