इंदौर में जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई सुरेश सिलावट का फेसबुक हैक करने का मामला सामने आया है, जिसमें कई लोगों से पैसे की मांग की गई है।

सुरेश सिलावट उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त संचालक है और आशंका है कि कुछ लोग पैसे दे भी चुके हैं। इसकी जानकारी खुद सिलावट ने अपने फेसबुक पर दी है। दरअसल इंदौर में जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के भाई सुरेश सिलावट का फेसबुक हैक करने का मामला सामने आया है, जिसमें कई लोगों से पैसे की मांग की गई है।
फेसबुक आईडी हैक होने के बाद सिलावट ने थाना भवरकुआं और साइबर क्राइम पर इसकी शिकायत भी की है। प्रोफाइल हैक होने के मामले को लेकर जब डॉ. सिलावट से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को एक गंभीर अपराध बताते हुए आरोपी को सख्त सजा देने की बात कही है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों हैकर अपना काम बड़ी ही चालाकी से कर रहे है।
कभी किसी कॉलेज की वेबसाइट हैक करते है,तो कभी किसी बड़े शिक्षाविद की फेसबुक प्रोफाइल,ऐसा ही एक ओर ताज़ा मामला इंदौर के अतिरिक्त शिक्षा संचालक के साथ हुआ।
डॉ. सिलावट ने सागर सिंह नाम के किसी व्यक्ति द्वारा प्रोफाइल को हैक करने का जिक्र भी मीडिया से किया है। आपको बता दें कि इंदौर होलकर साइंस महाविद्यालय के हेड और अतिरिक्त शिक्षा संचालक इंदौर सुरेश सिलावट का कॉलेज का साइट भी कुछ महीनों पूर्व हैक हो चुकी है।