आपको बता दें कि कुल मरीजों की संख्या 21,248 हो गई। इनमें से 16,780 मरीज ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक अब तक 2,83,605 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। कुल पॉजिटिव मरीजों में से सक्रिय मरीजों की संख्या 3,944 तक पहुंच गई। 1,032 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सितंबर में पांचवीं बार एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 400 से अधिक हुई है। 8 मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 524 हो गई है। इंदौर में बुधवार को कोरोना संदिग्ध 2,648 मरीजों के सैंपल जांचे गए। इनमें से 414 मरीज पॉजिटिव आए।
कोरोना के बढ़ते कहर के चलते सभी मास्क लगायें व हाँथ सेनेटैज़र से धोने का ख़याल रखें. वहीं दूसरी ओर मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी एक कार्यक्रम के दौरान मास्क न लगाने पर सुर्ख़ियों में आये. कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘इस कार्यक्रम में तो क्या, मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता हूं।’ उल्लेखनीय है कि नरोत्तम मिश्रा पहले भी मास्क नहीं लगाने तो कभी अपनी तस्वीर वाला डिजाइनर मास्क लगाने को लेकर चर्चा में रहे हैं।
एक तरफ जहां प्रदेश समेत अधिकतर भारत में कोरोना से स्थिति बिगड़ी हुई है। वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के कार्यक्रम में बगैर मास्क लगाए शरीक हुए।