सूत्रों के मुताबिक पंपकर्मी डर के कारण पंप छोड़ कर भाग गए। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए कुछ देर वाहनों की आवाजाही को भी रोकना पड़ा। इसी तरह शनिवार रात शहर के पांच-छह इलाकों में आग लगने के समाचार हैं।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): इंदौर में शनिवार देर रात टेंट गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस जगह आग लगी उस जगह के नजदीक पेट्रोल पंप भी है।
दमकल विभाग को सूचना मिली कि पलसीकर चौराहा स्थित एक टेंट गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में कपड़े, कनात, गद्दे होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही मोती तबेला से फायर ब्रिगेड की टीम पानी के टैंकर लेकर पहुंच गई। आग बुझाने में करीब 15 हजार लीटर पानी लगा। जूनी इंदौर थाना पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे पलसीकर कॉलोनी के चौराहा स्थित इंदौर टेंट हाउस की है। इसके मालिक रविंद्र बनारसी हैं।
पुलिस के मुताबिक आशंंका है कि आग शॉर्ट सर्किट या पटाखे के कारण लगी है। जिस जगह आग लगी वहां पेट्रोल पंप है। लपटेें देख कर्मचारी डर गए और पंप छोड़कर दूर भाग गए। जूनी इंदौर ब्रिज से आने वाले वाहनों को रोक कर मार्ग एक तरफ से चालू करना पड़ा। इससे यातायात कुछ देर बाधित भी रहा। घटना के दौरान कुछ देर के लिए आसपास रहने वाले लोग भी घरों से निकल आए।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक टेंट हाउस में आग बुझाने के बाद राजकुमार मिल के समीप, खातीवाला टैंक (बैंक के पास), राजेंद्रनगर (रिलायंस फ्रेश के पास), अग्रसेन चौराहा पर भी आग की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। हालांकि आग मामूली थी और पटाखों से लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम शनिवार रात आग से परेशान होती रही। करीब 5 जगहों पर आग की सूचना पर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।