कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस के नेता अपने बयानों से पाकिस्तान और चीन में तो हीरो बन जाते हैं, लेकिन देश में जीरो।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।
राहुल से ज्यादा दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को एमपी में खत्म कर दिया है। भाजपा नेता ने कांग्रेस से सीधे सवाल किए हैं कि आखिर ये बताए कि कांग्रेस देश का विकास चाहती है या विनाश। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने पर तुले हैं।
कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर भी कैलाश ने प्रहार किया है। उनके मुताबिक ये लोग 28 सीटों पर प्रजातंत्र खतरे में है कह प्रचार कर रहे हैं। अपने विधायक संभाल नहीं पाए और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।
विजयवर्गीय ने बयान दिया कि देश के विकास में जुट गए इसमें कसूर किसका। आप अहंकार में हैं, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी एक्सप्रेस में बैठ गए।