विजयवर्गीय का कहना था कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए वहां पर काम करना चुनौती भरा है। हिंसक रहने वाली पार्टी के सामने कार्य करना हर कार्यकर्ता के लिए चुनौती है। मेरे समेत वे सभी कार्यकर्ता, जो वहां काम कर रहे हैं उन सभी की जान को खतरा है।

इंदौर ( राष्ट्र आजकल प्रतिनधि ): भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मेरी जान को खतरा है। कैलाश ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सरकार के खिलाफ झंडा उठाने वाले की फोटो पर कभी भी माला चढ़ सकती है।
शिवराज के राज में प्रदेश का विकास हो रहा था। कमल नाथ के राज में प्रदेश का विकास रुक गया था और कमल नाथ और उनके मंत्रियों का विकास हो रहा था। विजयवर्गीय ने कमल नाथ को लेकर कहा कि कमल नाथ नारियल लेकर चलें या नारियल का पेड़ लेकर चलें। उन पर भरोसा कोई नहीं करता है। 15 महीने की सरकार में लोगो ने मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें देखा है