बुधवार सुबह से बादल छाए हुए थे। कहीं-कहीं पर हलकी बारिश हुई। लगभग हर दिन बादल छाए होने और हवा चलने के बाद भी तापमान सामान्य से एक या दो डिग्री अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री होकर सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): शहर में अब तक 42.4 इंच पानी गिर चुका है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन का अनुमान जारी किया है। इसमें शहर के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अगले 3 दिन इंदौर में गरज-चमक के साथ हलकी बारिश के आसार हैं।
आंकड़ों की मानें तो पिछले साल के मुकाबले अब तक 2 इंच ज्यादा पानी गिरा है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 41 इंच पानी गिरा था।