यह पता नहीं चला है कि वह यह सिगरेट कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रेलवे पुलिस इंदौर को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चेकिंग के दौरान विदेशी सिगरेट के साथ एक युवक को पकड़ा है।
रेलवे पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर फिलहाल रेलों की आवाजाही सीमित संख्या में है और हमारी टीम प्रत्येक यात्री पर कड़ी निगाहें रखती हैं। इसीलिए उक्त संदिग्ध व्यक्ति हमसे बचकर निकल नहीं सका। यह संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर-एक से जा रहा था, तभी उस पर शंका हुई। उसे रोका और पूछताछ की।
माकूल जवाब नहीं मिलने पर टीम ने उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी में ब्लैक ब्रांड की सिगरेट के 16 पैकेट मिले। इन पैकेटों पर मेड इन इंडोनेशिया लिखा है। आरोपी ने अपना नाम दीपक जैन निवासी गुना का होना बताया है। उसने अभी यह नहीं बताया कि इंदौर में किसके पास सिगरेट की डिलीवरी देने आया था। रेलवे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सिगरेट व अन्य तंबाखू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 7,8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।