हादसे के दौरान वह बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मां पानी भरकर घर लौटी तो उसे बेटी पानी में डूबी मिली। जब तक वे उसे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आजाद नगर थाना क्षेत्र में दो साल की एक मासूम पानी से भरी बाल्टी में डूब गई।
जानकारी के अनुसार बच्ची की माँ घर के बाहर एक बाल्टी रखी थी। वे दोबारा पानी के लिए वहां से चली गई। वे पानी भर के लौटी तो चुनमुन बाल्टी में औंधे मुंह पड़ी हुई थी। उन्होंने उसे पानी से निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। आजाद नगर थाने के विवेचना अधिकारी किशोर बागड़ी ने बताया कि मूसाखेड़ी के शांति नगर में सोनू प्राइवेट काम करता है।
वह अपनी परिवार के साथ रहता है। दोपहर में सोनू काम पर गया हुआ था। उसकी दो साल की बेटी चुनमुन घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, जबकि उसकी पत्नी घर से कुछ दूरी से पानी भरकर ला रही थी।