बीते दो दिनों से इसका विमानतल पर सफलता पूर्व परीक्षण किया जा रहा था। अब इसे लागू कर दिया गया है।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): देश के बड़े विमानतलों की तर्ज पर देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर भी टच फ्री बोर्डिंग पास की व्यवस्था लागू हो गई है।
इसलिए देश के सभी बड़े विमानतल पर टच फ्री बोर्डिंग पास व्यवस्था लागू करने को कहा गया है। प्रबंधन के अनुसार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारतीय विमानतल प्राधिकरण ने यात्रियों के लिए वेब चेकिंग अनिवार्य की है और बोर्डिंग पास खुद लेकर आने के लिए कहा है, लेकिन अभी भी यात्री बोर्डिंग पास लेकर नहीं लेकर आ रहे हैं।
यहां शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए एडवांस अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। जब यात्री शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करते हैं तो यह बजने लगता है। कोरोना के कारण विमानतल पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
इसमें यात्री को अपना पीएनआर नंबर डालना होगा। इसके बाद सिस्टम से यात्री का बोर्डिंग पास निकलकर आ जाएगा। इसे लेकर यात्री सुरक्षा जांच के लिए पहली मंजिल पर चला जाएगा। जिन यात्री के पास मेन लगेज होगा, वे चेक इन काउंटर पर चले जाएंगे। जानकारी के अनुसार टच फ्री बोर्डिंग पास के लिए यात्रियों को विमानतल पर जाकर कॉमन यूजर सिस्टम की स्क्रीन अपने मोबाइल से स्कैन करनी होगी। इसके बाद पास में लगी कियोस्क मशीन की विंडो मोबाइल में खुल जाएगी और कियोस्क मशीन को यात्री अपने मोबाइल में एक्सेस कर लेगा।