राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। आरोपितों ने मौज-मस्ती के लिए नौ गाड़ियां चुरा ली। पुलिस ने चोरी की गाड़ियां जब्त कर ली है। उन थानों को सूचित किया है, जहां से गाड़ियां चुराई गई है। आरोपितों की कई युवतियों से दोस्ती भी है। पुलिस के मुताबिक आरोपित कपिल सोनी और प्रभु जाट है। दोनों आरोपित किराये का रूम लेकर रहते हैं। घुम कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की रैकी करते और मौका देख कर चुरा लेते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और आरोपितों को पकड़ लिया।