राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर के मनोरमागंज में रहने वाले व्यापारी मनीष लुल्ला ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी। रात में पत्नी जब फ्लैट पर पहुंची तो काफी देर तक डोर बेल बजाने के बाद भी मनीष ने दरवाजा नहीं खोला। कॉल किया तो पिक भी नहीं किया। जिसके बाद चाबी बनवाने वाले को बुलवाया गया। जब फ्लैट का ताला खोला तो पति फंदे पर लटके मिले। जिन्हें उतारकर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनीष केक्स एंड क्राफ्ट फ्रेंचाइजी के मालिक थे। TI संजय बेस के मुताबिक रात करीब साढ़े नौ बजे मनीष लुल्ला की पत्नी जेसमीन मनोरमागंज के वाइब्रेंट टॉवर के चौथे माले स्थित अपने फ्लैट पर पहुंची थी। यहां उन्होंने बेल बजाई, लेकिन काफी देर तक मनीष ने डोर नहीं खोला। इसके बाद उन्होंने मनीष के मोबाइल पर कॉल किया। मनीष ने उसे भी रिसीव नहीं किया। कुछ देर बाद जेसमीन ने अपने कर्मचारी संदीप को कॉल किया और फ्लैट की दूसरी चाबी बनवाने की बात कही। संदीप चाबी बनाने वाले को लेकर पहुंचा। तब करीब 10.30 बजे चाबी बनाकर गेट का लॉक खोला गया। जेसमीन कमरे में पहुंची तो मनीष फंदे पर लटका हुआ था। पत्नी के दुपट्टे से उन्होंने फांसी लगाई थी। चार महीने पहले भोपाल के निशातपुरा इलाके में हार्डवेयर व्यापारी ने पत्नी के साथ कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की असल वजह का खुलासा नहीं हो सका है। परिवार को आशंका है कि कोरोनाकाल में बिजनेस में हुए नुकसान की वजह से दंपती तनाव में रहा होगा। पुलिस को घटनास्थल पर कीटनाशक का पैकेट मिला है। व्यापारी की सात साल की बेटी ने बताया कि पापा दो पैकेट लेकर घर आए थे