राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर के तेजाजी नगर में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। यहां के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी। बाद में थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और तीन युवतियों सहित मुख्य आरोपी को पकड़कर थाने ले आया।
एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक लिंबोदी फेस 3 के एक फ्लैट में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। इस मामले पुलिस ने यहां से तीन युवतियों के साथ आरोपी जाहिद खान को गिरफ्तार किया है।
एसीपी के मुताबिक पकड़ी गई लड़कियों में से लड़की उजबेकिस्तान की है। जिसके डॉक्यूमेंट ज़ब्त कर उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।