राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इंदौर में कार को ओवरटेक कर युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित सद्दाम खान के घर पर सोमवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चला। सद्दाम पर कई केस दर्ज हैं, कार्रवाई के दौरान पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। हत्या की वारदात 13 अगस्त को कनाड़िया में ब्रिज में पर हुई थी। महू के व्यवसायी दीपक सौंधिया और उसके भाई राजकुमार को सद्दाम ने चाकू मार दिए थे। जिसमें दीपक की मौत हो गई थी। शादी कर इंदौर आ रहे थे। कनाड़िया क्षेत्र में सद्दाम ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और विवाद कर उन पर हमला कर दिया। घटना के दौरान आरोपित सद्दाम नशे में था। घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसके बाद धार रोड क्षेत्र में एक सिविल इंजीनियर की भी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उधर श्वान को लेकर विवाद में गार्ड ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी थी। हत्या और चाकूबाजी की घटनाओं के बाद पुलिस ने शनिवार से देर रात नशा करके वाहन चलाने वालों और लिस्टेड अपराधियों की धरपकड़ शुरू की है |





