राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि हादसा ब्रिज पर डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ है। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात कनाड़िया ब्रिज की है। प्रकाश पुत्र मड़िया को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दो दोस्तों के साथ देवगुराड़िया में मेला देखने गया था। लौटने में कार सवार ने पहले बाइक को टक्कर मारी। टक्कर से तीनों युवक गिर गए और कार चालक प्रकाश व उसके साथी को कुचलता हुआ भाग गया। प्रकाश की मौत हो गई





