राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर में पुलिस अफसर के बेटे ने दोस्ती के बहाने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। महिला का पति, बच्चे और मां इतने खौफजदा थे कि सुसाइड करने पर आमादा हो गए। वे रिश्तेदार की काउंसिलिंग पर समय रहते संभल गए। तमाम मिन्नतें कर उस पुलिस अफसर के बेटे पर मुकदमा दर्ज करा दिया। इसमें रेप करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं कैसे महिला की इस दरिंदे से दोस्ती हुई, कैसे धमकाता और घूरता था, कैसे ब्लैकमेल कर रुपए-गहने तक छीन लिए, आखिर में FIR तक नहीं होने दे रहा था। हमें इज्जत गंवाने का डर था, फिर अंतत: तंग आकर तिलक नगर थाने पहुंच गए। वहां भी पुलिस ने पहली बार में कुछ नहीं सुना। हमें थाने में बैठाए रखा। जब मैंने पुलिसवाले के बेटे विकास लोहानी का नाम बताया तो वे मुझे ही दोषी कहने लगे। उस रात 3 बजे तक थाने में बैठाए रखा। उसका पिता भी पहुंच गया और समझौते का दबाव बनाने लगा। मेरे पति ने उनसे दो टूक कह दिया कि अब इतने तंग आ गए हैं कि विकास को सजा दिलाकर रहेंगे। पीछे नहीं हटने वाले…। अंतत: वकील के जरिए दखल कराई तब जाकर FIR हो पाई।