इंदौर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | इंदौर में टोसी इंजेक्शन में पानी भर के बेचने की एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। यहां पर एक व्यक्ति कोविड के इलाज में उपयोगी टोसिलिजुमैब इंजेक्शन में पानी भर कर उन्हें ढाई लाख रुपए में बेचते हुए पाया गया है। उसने इस तरह से कई लोगों को ठगा और इतना पैसा कमा लिया कि घर में फ्रिज, कूलर, अलमारी और मोबाइल खरीद कर पूरी गृहस्थी बसा ली। इतना ही नहीं उसने इन पैसों से अपनी गर्लफ्रैंड को हजारों के कपड़े भी गिफ्ट किये। लॉकडाउन के बाद दोनों का घूमने जाने वाले थे। हालांकि पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ रासुका की कार्यवाही करने की बात कही है।आरोपी सुरेश यादव ने कोविड के उपचार में उपयोगी टोसिलिजुमैब इंजेक्शन में पानी भर कर पांच लोगों से ठगी की। उसने न सिर्फ पानी वाला इंजेक्शन बेचा बल्कि 40,000 के दाम वाले इंजेक्शन में पानी भरकर उसे ढाई लाख रुपए में बेचा। इस तरह से इसने पांच लोगों को बेवकूफ बनाया और उनसे पैसे ऐंठ कर घर-गृहस्थी बसाने में लग गया।टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी सुरेश सिंह यादव उम्र 29 वर्ष, लक्ष्मणपुरा की गली नम्बर 3, बाणगंगा का निवासी है। इस ठग के बारे में जानकारी तब हुई जब उन पांच लोगों में से एक पीडित ने पुलिस को बताया कि ठग ने उन्हें टोसी कब इंजेक्शन न देकर पानी वाला इंजेक्शन दिया है और इंजेक्शन का दाम ढाई लाख रुपए बता कर ऐठा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था।