प्रदेशभर में बारिश का दौर इसके साथ ही कम हो जाएगा। बारिश के बाद भी तापमान में कोई कमी नहीं आई। तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा होकर 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मौसम विभाग की मानें तो बादल छाए रहेंगे और शहर में कहीं-कहीं बारिश भी होगी। मंगलवार सुबह बादल, दोपहर में धूप और शाम को बारिश हुई।
आंकड़ों में यह 29 मिमी रिकॉर्ड हुई। इसे मिलाकर अब तक कुल बारिश 46 इंच हो गई है। अगले दो दिन भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान के रास्ते विदा हो रहा है।
पिछले साल इसी वक्त तक 50 इंच पानी गिर चुका था। इस बार औसत 34 के मुकाबले 12 इंच ज्यादा पानी गिर चुुका है।