इंदौर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने खजराना क्षेत्र का नाम बदलकर गणेश नगर करने का कही है। इसके साथ ही शहर में एक नई बहस छिड़ गई है। रविवार को मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि गणेश मंदिर के नाम से पूरा क्षेत्र प्रसिद्ध है और लोग इस इलाके का नाम गणेश नगर रखने की मांग भी करते हैं। इस तरह की मांगों पर विचार किया जा रहा है क्योंकि क्षेत्र गणेश मंदिर सर देश में प्रसिद्ध है। सांसद ने कहा कि नाम जहां-जहां बदलने की बात चल रही है वहां मूल नाम बदले गए हैं, इंदौर में भी कुछ लोगो ने इस तरह की मांग की हैं।
इंदौर में खजराना गणेश मंदिर बोला जाता है, लोग पूछते हैं कि इसमें खजराना कैसे जुड़ा। लोग क्षेत्र का नाम गणेश नगर करना चाहते हैं, सांसद ने कहा कि लोगों की आस्था का हमें सम्मान करना चाहिए। अगर उनकी यह मांग है तो इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इसके पहले भोपाल में रामेश्वर शर्मा ने ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग की थी।